शहडोल /सोनू खान। आज भी जंगलों में अधाधुंध लकड़ी चोरी हो रही है। जो लोगो के मौत का कारण भी बन रही ऐसा ही एक मामला खैरहा थाना क्षेत्र में सामने आया है जहां लकड़ी कें पैसो के लेनदेन के चलते जंगल विभाग में प्राइवेट चौकीदार ने ग्रामीण की सर पर रॉड मारकर हत्या कर दी, दरसअल जंगल मे लकड़ी लेने के दौरान ग्रामीण व चौकीदार के बीच पैसों के लेनदेन कों लेकर विवाद हो गया और विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि चौकीदार ने ग्रामीण पर रॉड से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
खैरहा थाना क्षेत्र के सिलपरि ढलान टोला निवासी शोभा बैगा जंगल मे लकड़ी लेने गया था ,जहां लकड़ी के पैसों को लेकर वन विभाग के प्राइवेट चौकीदार भंवर सिंह के बीच वाद विवाद हो गया और विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि चौकीदार भंवर सिंह ने ग्रामीण सोभा के सर पर रॉड दे मारा जिससे उसकी मौत हो गई, मामले की जानकारी लगते ही खैरहा पुलिस मौके पर पहुँच शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनो के हवाले कर दिया और चौकीदार भंवर सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है । वही इस मामले में सडीओपी अभिनव मिश्रा का कहना है कि जंगल विभाग के प्राइवेट चौकीदार व ग्रामीण के बीच लकड़ी लेने को लेकर बाद विवाद हुआ था और उनका कुछ पुराना विवाद भी था ,जिसके चलते चौकीदार ने ग्रामीण सोभा की रॉड से हमला कर दिया ,जिससे उसकी मौत हो गई, चौकीदार के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल की जा रही।
Advertisements
Advertisements