बांधवभूमि, उमरिया
रोटरी क्लब बांधवगढ़ द्वारा गुरूवार को स्कूल अवेयरर्नेस के तहत के्रयांश पब्लिक स्कूल उमरिया मे एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे बच्चों को हाथों की स्वच्छता और उन्हे धोने की जानकारी दी गई। रोटरी क्लब के सदस्य शंभूलाल खट्टर एवं चेतन गुप्ता ने कहा कि बच्चे देश की शान है। यदि वे स्वच्छ और समझदार होंगे तो देश भी स्वच्छ एवं स्वस्थ रहेगा। कार्यक्रम मे जिलाध्यक्ष कीर्ति कुमार सोनी द्वारा बच्चों को हाथ साफ करने की विधिवत जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर के्रयांश स्कूल के संचालक नीलेश सचदेव, पुष्पराज सिंह एडवोकेट, राहुल अग्निहोत्री, कीर्ति कुमार सोनी, राजेश श्रीवास्तव, चेतन गुप्ता, सूर्य प्रकाश गुप्ता, शंभूलाल खट्टर, अश्वनी वाधवा सहित स्कूल के बच्चे एवं स्टाफ उपस्थित था।
रोटरी क्लब ने बच्चों को बताया, कैसे स्वच्छ रखें हांथ
Advertisements
Advertisements