रोज होगी शिकायतों के निराकरण की समीक्षा
समय सीमा बैठक मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने दी जानकारी
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सीएम हेल्पलाईन मे लंबित शिकायतों के निराकरण की समीक्षा करते हुए कहा कि शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु प्रत्येक दिन सायं 6 बजे से जूम एप पर एल-1 एवं एल-2 स्तर के अधिकारियों की समीक्षा की जाएगी। उन्होने कहा कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग, ऊर्जा विभाग, जिला पंचायत, राजस्व विभाग, खाद्य विभाग आदि विभागों की बड़ी संख्या में निराकरण करनें हेतु शिकायतें लंबित है। संबंधित अधिकारी अभियान चलाकर इन शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित करें। जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार ने बताया कि उपार्जन कराने वाले किसानों के खातों की फीडिंग वाणिज्यिक बैकों के माध्यम से एनपीसीआई साफ्टवेयर मे लोड की जानी है। अग्रणी बैंक प्रबंधक संबंधित बैंकर्स को निर्देश देकर यह जानकारी फीड कराएं। बैठक मे अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
वन अधिकार पट्टाधारियों को मिलेगा लोन
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बैठक मे बताया कि राज्य शासन के जन जातीय कल्याण विभाग के निर्देशानुसार वन अधिकार पट्टाधारियों को कृषि कार्य हेतु बैकों के माध्यम से 50 हजार रूपये तक का ऋण देने के निर्देश जारी किए गए है। साथ ही अग्रणी बैंक प्रबंधक को इस संबंध मे जिले के सभी बैकों को निर्देश जारी करने हेतु कहा है।
फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन आज
बांधवभूमि, उमरिया। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी ने बताया कि पंचायत निर्वाचन हेतु फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची का ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय मे विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन आज 10 मई को किया जाएगा।
समाधान ऑनलाईन स्थगित
बांधवभूमि, उमरिया। समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम जो 10 मई 2022 को सायं 5.30 किया जाना था, अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। आगामी कार्यक्रम की सूचना पृथक से दी जाएगी।
नेशनल लोक अदालत के संबंध में प्रेसवार्ता आज
बांधवभूमि, उमरिया। नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 मई को किया जाना है। जिसमे अधिकाधिक प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करने हेतु प्रेसवार्ता का आयोजन आज दोपहर 2 बजे एडीआर सेंटर भवन मे किया जायेगा।