कन्या महाविद्यालय शहडोल के कार्यक्रम मे उच्च शिक्षा मंत्री ने निभाई सहभागिता
शहडोल। प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कल स्थानीय कन्या महाविद्यालय शहडोल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उद्बोधन देते हुए कहा कि महाविद्यालयों में परंपरागत कोर्स की बजाए रोजगार के अवसर बढ़ाने वाले विषयों की पढ़ाई कराएं। जिससे छात्रों को उसका लाभ मिले और रोजगार भी मिले। नई शिक्षा नीति में इसी पर बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छात्र आधुनिकतम रोजगार के सृजन संबंधी विषयों की पढ़ाई पर ध्यान दें जिससे वे समाज और देश में आगे बढऩे का मौका हासिल कर सकें। उन्होंने कहा कि पोस्ट ग्रेजुएशन की ऐसी कक्षाएं जिनका अभाव महाविद्यालय में है उनके प्रस्ताव शासन को रिजवान जिससे स्वीकृत की कार्यवाही कराई जा सके।अभी वर्तमान में कुछ विषयों जैसे अंग्रेजी, कॉमर्स आज की कमी महसूस की जा रही है, जिसे प्रारंभ कराया जाए। इस मौके पर विधायक जयसिंहनगर जय सिंह मरावी, विधायक ब्यौहारी शरद कोल, अध्यक्ष नगर पालिका श्रीमती उर्मिला कटारे, अपर संचालक उच्च शिक्षा रीवा डॉ. पंकज श्रीवास्तव, सामाजसेवी अमिता चपरा, प्राचार्य उमरिया डॉ. संजीव शर्मा, प्राध्यापक डॉ. प्रतिभा श्रीवास्तव, डॉ. बीके सिंह, डॉ. निरजा, सामाजसेवी कमलप्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।