रेल हादसे मे महिला-पुरूष की मौत

रेल हादसे मे महिला-पुरूष की मौत
उमरिया। जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत अलग-अलग स्थानो पर ट्रेन से कट कर महिला व पुरूष की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक पहला हादसा ग्राम लोढ़ा के पास हुआ। जिसमे खेत की ओर जा रही पार्वती पति कंधी यादव 48 ट्रेन की चपेट मे आ गई। कुछ देर बाद अमहा रेलवे फाटक के पास अजय बैगा 24 निवासी करकेली की ट्रेन से कट कर मौत हो गई। पुलिस ने दोनो मामलों मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।

दुर्घटना मामले मे वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम बरही के टोल प्लाजा के आगे पुलिया के पास पास विगत दिवस तेज गति से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए दुर्घटना गठित करने वाले चालक के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया है कि संजीत बैगा पिता हेतलाल बैगा उम्र 23 साल निवासी ग्राम बरही किसी काम से नौरोजाबाद की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह एनएच 43 रोड़ टोल प्लाजा के आगे पुलिया के पास पहुंचा ही था कि पीछे से लापरवाही पूर्वक 407 वाहन चलाते हुये ठोकर मार दी। इस हादसे मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने 407 वाहन क्रमांक डीएल 1 एलटी 2599 के चालक के खिलाफ धारा 279, 337 का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।

घर मे घुस कर युवक से की मारपीट
चंदिया/झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना अंर्तगत ग्राम कौडिया मे घर मे घुस कर कूछ लोगों द्वारा एक युवक के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अनिल पिता स्व. फुलचन्द्र कुम्हार 30 निवासी कौडिया अपने घर मे था, इसी दौरान रज्जू प्रजापति, रामप्रकाश दोनो निवासी कौडिया वहां आ गये और अनिल के सांथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की है। इस घटना मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 341, 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

मारपीट व धमकी पर अपराध दर्ज
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम अमिलिहा मे गाली-गलौज, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार करन पिता रामगरीब खैरवार 27 निवासी अमिलिहाऔर गंगा पिता मोती लाल खैरवार मे किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिस पर गंगा खैरवार ने करन के सांथ गाली गलौज व मारपीट की तथा उसे जान से मारने की धमकियां दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध 394, 323, 506 का अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना प्रारंभ की है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *