शहडोल । रेत के खिलाफ जिला प्रशासन की दूसरी बड़ी कार्यवाही, रेत का उत्खनन कर परिवहन करते 24 रेत से भरे हाइवा व 11 खाली हाइवा समेत 2 पोकलेन मशीन व एक बड़ी पनडुब्बी जप्त, रेत के कारोबारी पनडुब्बी से नदी के अंदर रेत व पानी करते थे अलग, पकड़ी गई रेत व जप्त वाहनों की कई करोङो में आंकी गई है कीमत, प्रतिबंधितो के बाबजूद रेत खदान से बड़े पैमाने में करते थे रेत का उत्खनन कर परिवहन, शहडोल जोन एडीजी डीएस सागर, व एसपी अवधेश गोस्वामी , एडिश्नल एसपी मुकेश वैश्य , एडीएम मौके पर मौजदू,पुलिस व राजस्व विभाग की सयुक्त कार्यवाही,ब्यौहारी थानां क्षेत्र के पोंडी रेत खदान का मामला।
Advertisements
Advertisements