रेत का अवैध परिवहन करते ट्रेक्टर जप्त
जप्त शुदा वाहनो को मय ट्राली के शासन पक्ष में किया राजसात
उमरिया। जिले मे खनिज के अवैध उत्खनन और परिवहन पर लगाम लगाने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर श्ुारू किये गये अभियान के तहत विभाग द्वारा जब्त दो ट्रेक्टरों को राजसात कर लिया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला खनिज अधिकारी मान सिंह ने बताया कि कार्यवाही के दौरान विजय सिंह राजपूत निवासी ग्राम पठारी तहसील नौरोजाबाद का ट्रेक्टर क्रमंाक एमपी 54 ए 1097, शैलेद्र सिंह बघेल पिता इंद्रपति सिंह बघेल निवासी ग्राम सेवई पोस्ट बडेरी तहसील बांधवगढ का ट्रेक्टर इंजिन क्रमंाक एस 32 ई 28214, वाहन क्रमांक एमपी 54 ए 7736 को रेत का अवैध परिवहन करते हुए जप्त किया गया था। दोनो प्रकरण कलेक्टर न्यायालय मे प्रस्तुत किये गये। जिन्हे शासन के पक्ष मे राजसात किया गया है। इसके अलावा कंपनी बॉडी से ऊपर पटरा लगाकर खनिजो काओव्हरलोड परिवहन करने वाले वाहनों का पटरा कटवाया गया है। जिला खनिज अधिकारी ने कहा कि खनिजों का परिवहन निर्धारित ईटीपी के साथ समयावधि मे न करने वालों तथा क्षमता से अधिक परिवहन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।