धनपुरी मे बकरी के बाद पशु मालिक पर हमला कर किया घायल
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। जिले के कोयलांचल नगरी धनपुरी मे लगातार अज्ञात जंगली जानवरो के हमले के कारण लोग खौफ मे है। इन जंगली जानवरो द्वारा बीते ३० -३१ मई की रात से बकरे बकरियों के ऊपर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया जा रहा है। नगर मे ऐसी कई घटनाए हो चुकी हैं। शनिवार तडक़े एक बार फिर ऐसे ही तीन खूंखार जंगली जानवरो ने वार्ड नंबर १६ रिलायंस टावर के पास रहने वाले मोहम्मद शाहिल पिता इस्लाम कुरैशी वार्ड के मकान के अंदर लगभग ५ से ६ फिट ऊँची दीवार कूदकर धावा बोला। जहां आंगन मे स्थित सार मे बंधे बकरा बकरियों के ऊपर हमला कर दिया। इस हमले मे एक गर्भवती बकरी गंभीर रूप से घायल हो गयी। उसके पीठ एवं गर्दन मे चोट के निशान दिखाई पड़ रहे है। जंगली जानवरो के हमले के कारण बकरे- बकरिया जोर जोर से चिल्लाने लगे। उनकी आवाज सुनकर बगल के कमरे मे सो रहे पशु मालिक शाहिल व उनकी मां समेत परिवार के लोग जल्दी से अपने कमरे से बाहर आंगन मे बने सार की तरफ आए तो देखा कि वहाँ तीन तीन खूंखार दिखने वाले जानवर बकरियों के ऊपर हमला कर रहे है। घर के लोगो के हो हल्ला करने पर दो जंगली जानवर तो दीवार कूदकर भाग गए जबकि तीसरे ने पशु मालिक मोहम्मद शाहिल के गर्दन के ऊपर-ऊपर हमला करने का प्रयास किया लेकिन हाथ से बचाव करने के कारण गर्दन तो बच गयी लेकिन नुकीले नाखूँन पशु मालिक के हाथ मे लग गए। इस घटना मे पशु मालिक शाहिल का एक हाथ लहूलुहान हो गया। उनके एक हाथ मे काफी चोट आई है। घटना के बाद सुबह इसकी जानकारी स्थानीय पशु विभाग के अधिकारियों के साथ साथ वनपरिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय बुढ़ार मे लिखित शिकायत की गयी।
इनका कहना है
हमारी टीम द्वारा मृत पशुओ का पोस्ट मार्टम के साथ साथ घायल पशुओ का समुचित उपचार किया जा रहा है। आज तक़दीर हुए हमले मे पशु मालिक के हाथ मे आई गंभीर चोट देखकर ऐसा लग रहा है कि संभवतः यह कैनेडी परिवार के जानवर है। जिनमे लकड़बग्घा, सियार व बिघवा आदी शामिल है। यह अपने ऊपर कर नीचे के दो दो नुकीले दांतो के सहारे सीधे शिकार के गर्दन पर हमला कर उसे मार देते हैं। बकरे बकरियों के बाद पशु मालिक के ऊपर हमला की ताज़ा घटना चिंतनीय हैं। लगातार हमले को देखते हुए इन्हे पकड़ने के लिए शीघ्र ही वन अमले को सर्चिंग अभियान चलाया जाना चाहिए नहीं तो आने वाले दिनों मे कोई बड़ी जनहानि न हो जाए।
डॉ द्विवेदी
पशु चिकित्साधिकारी, धनपुरी
उक्त घटना मेरे संज्ञान मे हैं। चुकी वह क्षेत्र राजस्व विभाग के अंतर्गत आता हैं। फिर भी इस संबंध मे आवश्यक कार्यवाही कराता हूं।
अशोक सोलंकी
डीएफओ