रिश्तेदारों को बस स्टैंड छोड़ कर लौट रहे बाइक सवार पति-पत्नी को ट्रक ने रौंदा, दोनों की मौत
बांधवभूमि न्यूज, कटनी
संक्षिप्त
कटनी जिले मे हुए एक भीषण सड़क हादसे में पति और पत्नी की मौत हो गई। यह सड़क हादसा चांडक चौक पर हुआ है।
विस्तृत
कटनी में रिश्तेदारों को बस स्टैंड पर छोड़ने के बाद पति और पत्नी मोटर साइकिल पर सवार होकर वापस लौट रहे थे। चांडक चौक पर तेज रफ्तार ट्रक ने मोटर साइकिल सवार पति-पत्नी को टक्कर मारने के बाद उन्हें रौंदते हुए निकल गया। दंपती को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, चरगवां निवासी सुभाष चंद्र विश्वकर्मा तथा उसकी पत्नी रूपाली विश्वकर्मा रिश्तेदारों को छोड़ने बस स्टैंड आए थे। गुरुवार रात लगभग 11.30 बजे रिश्तेदारों को छोड़ने के बाद वह अपनी मोटर साइकिल से वापस घर लौट रहे थे। चांडक चौक पर मैहर की तरफ से आ रहे ट्रक क्रमांक यूपी-70 जीटी- 1519 के चालक ने उनकी मोटर साइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक उन्हें रौंदते हुए ट्रक लेकर भाग गया।
घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। एक पुलिस टीम ट्रक चालक का पीछा कर रही थी। चालक बाइपास में ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर आरोपी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी चालक के संबंध में पतासाजी जारी है।