रिया और शौविक की जमानत याचिका पर सुनवाई अगले सप्ताह

मुम्बई। बॉम्बे हाईकोर्ट अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक की जमानत याचिका पर आने वाले मंगलवार को सुनवाई करेगा। दोनों को इस महीने की शुरूआत में सुशांत राजपूत की मौत के मामले से जुड़े ड्रग्स के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था। वे ६ अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत मे है। रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर बुधवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन भारी बारिश के चलते कोर्ट की छुट्टी हो गई थी। सुशांत राजपूत मामले की ड्रग्स एंगल से जांच कर रहे नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया को ९ सितंबर को गिरफ्तार किया था। स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने मंगलवार को रिया की न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया था। रिया पिछले दो हफ्तों से मुंबई के भायखला जेल मे हैं। उन्होंने अपनी दूसरी जमानत याचिका में एनसीबी पर अपने खिलाफ विच-हंट चलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मामलों की जांच करने वाली तीन केंद्रीय एजेंसियों ने उनके खिलाफ जांच की है, लेकिन उन्हें उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है। बता दें कि एनसीबी ने कोर्ट में रिया के खिलाफ दाखिल किए गए अपने हलफनामे में कहा था कि रिया एक ड्रग सिंडिकेट की एक्टिव सदस्य हैं।
कंगना की अर्जी पर बीएमसी
को फटकार
दूसरी ओर बॉम्बे हाईकोर्ट ने गुरु वार को अभिनेत्री कंगना रनौत की याचिका पर सुनवाई करते हुए बीएमसी को जमकर फटकार लगाई। हाईकोर्ट ने तंज कसते हुए कहा कि आप तो बहुत तेज हैं, फिर आपको और समय क्यों चाहिए। बता दें कि कंगना ने अपने ऑफिस मणिकॢणका फिल्म्स में तोडफ़ोड़ के खिलाफ याचिका लगाकर हर्जाने की मांग की थी। मामले मे२५ सितंबर को फिर सुनवाई होगी। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि तोड़ी गई प्रॉपर्टी को यूं ही नहीं छोड़ा जा सकता। इस पर शुक्रवार को फिर सुनवाई होगी। जस्टिस एसजे काठवल्ला और जस्टिस आरआई छागला की बेंच ने कहा कि मानसून में आपने (बीएमसी) कार्रवाई की। ऐसे में और ज्यादा दिन सुनवाई नहीं टाल सकते। आपने कार्रवाई करने में बहुत तेजी दिखाई, अब जवाब देने में सुस्ती क्यों दिखाई जा रही है।
घावों पर मरहम लगाने के लिए धन्यवाद: कंगना
बॉम्बे हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद कंगना ने ट्वीट किया कि माननीय हाईकोर्ट, मेरी आंखों में आंसू आ गए। मुंबई की बरसात में मेरा घर गिर रहा है। आपने मेरे टूटे हुए घर के बारे में इतना सोचा, यह मेरे लिए बहुत है। मेरे घावों पर मरहम लगाने के लिए धन्यवाद। मुझे वह सब वापस मिल गया, जो मैंने खोया था।

 

 

Advertisements
Advertisements

6 thoughts on “रिया और शौविक की जमानत याचिका पर सुनवाई अगले सप्ताह

  1. Location on with this particular generate-up, I actually feel this awesome internet site needs a fantastic offer much more awareness. I’ll likely be returning to read through by way of far more, many thanks for the data!

  2. Oh my goodness! Awesome post dude! Several thanks, However I am suffering from issues with the RSS. I don’t know why I’m able to’t join it. Is there anybody else finding equivalent RSS complications? Everyone that understands The solution will you kindly reply? Many thanks!!

  3. Hey There. I discovered your site using msn. That may be a really well created article. I’ll make sure to bookmark it and come back to examine excess within your handy facts. Thanks with the publish. I will certainly return.

  4. Soon after I initially left a comment I seem to have clicked the -Notify me when new responses are included- checkbox and now each time a comment is additional I obtain 4 e-mails with the similar remark. Probably There exists a usually means you could get rid of me from that support? Lots of thanks!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *