बांधवभूमि, उमरिया
शासकीय सेवा काल मे दिवंगत हुए शासकीय सेवकों के परिजनों को कलेक्टर डॉ.कृष्णदेव त्रिपाठी की पहल पर अनुकंपा नियुक्ति पत्र उनके परिजनों को सौंपे गये। आसुतोष सिंह मरावी पिता स्व.अमृत सिंह मरावी ग्राम ताली पोस्ट भेजरी तहसील पुष्पराजगढ़ जिला अनूपपुर को तहसील कार्यालय बांधवगढ़ मे पटवारी के पद पर, रितु शर्मा पति स्व. मृदुल कुमार शर्मा निवासी ग्राम भरौला तहसील बांधगवढ़ को राजस्व विभाग मे सहायक वर्ग-3 के पद पर, गुलशन पाठक पिता स्व. दामोदर प्रसाद पाठक निवासी वार्ड नंबर 12 बिरसिंहपुर पाली को कार्यालय कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग मे सहायक वर्ग-3 के पद पर तथा विनीत कुमार महोबिया पिता स्व. वीरेंद्र कुमार महोबिया ग्राम पोस्ट पनपथा तहसील मानपुर को कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग में सहायक वर्ग-3 के पद पर नियुक्ति की गई है। कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित कार्यक्रम मे कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी, वनमण्डलाधिकारी मोहित सूद, अपर कलेक्टर केसी बोपचे ने संबंधितों को अनुकंपा नियुक्ति संबंधी आदेश सौंपें। इस अवसर पर एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल, एसडीएम पाली हेमराज धुर्वे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग भरत सिंह राजपूत सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
रितु शर्मा, गुलशन पाठक, आसुतोष सिंह एवं विनीत कुमार को कलेक्टर ने सौंपा अनुकंपा नियुक्ति का पत्र
Advertisements
Advertisements