राहुल से पूछताछ पर कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन

तेलंगाना में रेणुका ने पुलिसवाले का कॉलर पकड़ा, राहुल ईडी से बोले: शुक्रवार नहीं, सोमवार को बुलायें
नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से शुक्रवार को होने वाली पूछताछ ED ने टाल दी है। सोनिया गांधी के खराब स्वास्थ्य को देखते हुए राहुल ने ही ED से पूछताछ शुक्रवार की बजाय सोमवार को करने की अपील की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांच एजेंसी ने उनकी रिक्वेस्ट मान ली है। अब तक राहुल से 3 दिन में ED ने 30 घंटे सवाल-जवाब किए हैं। गुरुवार को ब्रेक के बाद एजेंसी ने उन्हें शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया था।ED की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस ने गुरुवार को देश के कई राज्यों में प्रदर्शन किया। इस दौरान तेलंगाना में राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी एक पुलिसवाले का कॉलर पकड़ती नजर आईं। हालांकि, बाद में उन्होंने सफाई दी कि बैलेंस बिगड़ रहा था इसलिए संभलने के लिए पुलिसवाले का कॉलर पकड़ा।
8 राज्यों में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
कांग्रेस को लगने लगा है कि ED राहुल गांधी को गिरफ्तार कर सकती है। ऐसे में पार्टी गुरुवार को 8 राज्यों में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। ज्यादातर राज्यों में राज भवनों का घेराव किया गया। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन और आंसू गैस का इस्तेमाल किया।दिल्ली में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा को दिल्ली पुलिस ने उनके घर में ही नजरबंद कर दिया है। इस बीच, गुरुवार को हिरासत में लिए गए सचिन पायलट ने भी केंद्र पर निशाना साधा है। पायलट ने कहा कि पिछले 8 साल से लगातार सभी एजेंसियों का दुरूपयोग करके नेताओं की आवाज को दबाया जा रहा है। हमारा संकल्प है हम गांधीवादी तरीके से सत्याग्रह कर सरकार पर दबाव बनाएंगे ताकि एजेंसियों का दुरूपयोग बंद करे। उधर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा को दिल्ली पुलिस ने घर में नजरबंद कर दिया।
राजभवन के आस-पास लगी धारा 144
जयपुर में कांग्रेस राजभवन का घेराव करने वाली थी, लेकिन वहां धारा 144 लगी है। इस कारण कांग्रेस सिविल लाइंस फाटक पर ही विरोध प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई नेता बैरिकेड्स पर चढ़ गए। शुक्रवार को कांग्रेस सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस कमेटी ने लखनऊ में राजभवन घेरने पहुंची। राजभवन पर पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हो रही है। कांग्रेसी बैरिकेडिंग फांदकर राजभवन की तरफ बढ़ रहे हैं। कुछ कांग्रेसी नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *