रास्ते मे रोककर किया युवक पर हमला
मानपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम पठारी मे एक युवक का रास्ता रोककर आरोपियों द्वारा हमला किये जाने की जानकारी सामने आई है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बाबूलाल पिता चमरू भूमिया 36 निवासी बगदरा ददरा जंगल से आ रहा था, तभी गोरे लाल बैगा एवं नरेश बैगा दोनों निवासी पठारी वहां पहुंच गये और गाली-गलौज करते हुये लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर लिया है।
महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंतर्गत वार्ड क्र.10 झिरिया मोहल्ला मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस जहीमुन निशा पति मुस्ताक अली निवासी वार्ड क्र.10 झिरिया मोहल्ला पार्ली के सांथ स्थानीय निवासी शाहिल खान पिता फिरोज खांन द्वारा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्व किया है।