राष्ट्रीय फायलेरिया दिवस 6, 7 एवं 8 दिसंबर को

राष्ट्रीय फायलेरिया दिवस 6, 7 एवं 8 दिसंबर को
उमरिया। जिला मलेरिया अधिकारी डॉं.डीपी पटेल ने बताया कि फ ायलेरिया रोग से बचाव के लिऐ राष्ट्रीय फायलेरिया दिवस 6, 7 एवं 8 दिसम्बर 2020 तक सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम के तहत दो वर्ष से अधिक आयु के सभी पात्र व्यक्तियों को डीईसी एव एल्वेन्डाजोल गोली की खुराक दी जायेगी। उन्होने बताया कि डीईसी/एल्वेडोजॉल की गोली का सेवन करने से मनुष्य के शरीर मे स्थित फायलेरिया के कृमि नष्ट हो जाते है जिससे यह बीमारी एक से दूसरे व्यक्ति मे नहीं फैलती। दवा खाने से कृमि के मरने पर बुखार, उल्टी, सर दर्द या चक्कर आ सकते है ये लक्षण कुछ समय के बाद स्वत: समाप्त हो जाते है। फायलेरिया रोग से बचाव के लिए डीईसी की गोली की सालाना खुराक सभी पात्र व्यक्तियों को लेेना आवश्यक है। सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम के तहत डीईसी की गोली के साथ एक गोली एल्वेन्डाजोल भी खिलाई जायेगी। एमडीए कार्यक्रम के सुचारू सफ ल क्रियान्वयन हेतु जिला पंचायत, महिला बाल विकास आयुष, वन विभाग, पुलिस विभाग, आबकारी, आदिम जाति कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, नगरपालिका, जनसंपर्क, एनसीसी, एनजीओ, तथा समाज सेवी संगठनों पूर्व की भांति अपेक्षित सहयोग की अपील की गई है। एमडीए कार्यक्रम के तहत कायकर्ताओ द्वारा 6 , 7 एवं 8 दिसम्बर 2020 तक घर-घर जाकर अपने समक्ष डीईसी गोली तथा एल्वेन्डाजोल की खुराक खिलाई जायेगी। आम नागरिकों से यह अपील की जाती है कि फायलेरिया कार्यकर्ता जब घर पर दवाई खिलाने के लिये पहुचे तो आम नागरिक उनको अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें तथा एल्वेडाजोल एवं डीईसी की गोली परिवार के सदस्यों को खिलाये ऐसी सभी नागरिकों से अपेक्षा है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *