नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने छठ पूजा पर देशवासियों को बधाई दी है। राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा “छठ पूजा के अवसर पर मैं देश और विदेश में बसे सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। छठ पूजा देश के प्राचीनतम त्योहारों में से एक है। इसकी महत्ता अस्त होते हुए सूर्य को ‘अर्घ्य’ देने में निहित है। छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुगण कठोर उपवास के पश्चात् नदियों तथा जलाशयों में पवित्र स्नान करके इस पूजा का समापन करते हैं। इस प्रकार यह पर्व, सूर्यदेव और समूची प्रकृति के साथ हमारे अंतः संबंध को दर्शाने का अनूठा अवसर होता है। मेरी कामना है कि यह त्योहार प्रकृति के साथ हमारे शाश्वत जुड़ाव को और मजबूत करे, जो पर्यावरण के संरक्षण में हमारी मदद करे।
राष्ट्रपति ने छठ पूजा पर देशवासियों को बधाई दी
Advertisements
Advertisements
Hi, I do believe this is a great website. I stumbledupon it
😉 I will come back once again since I book marked it.
Money and freedom is the greatest way to change, may you be rich
and continue to help other people.