शहड़ोल । बांधव भूमि की खबर का एक बार फिर शहड़ोल में बड़ा असर देखने को मिला है। जिले के जनपद पंचायत बुढार अन्तर्गत ग्राम पंचायत सेजहाई में उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन ग्रामीणो को 6 माह से राशन वितरण नही करने से नाराज ग्रामीणो ने पंचायत भवन का घेराव कर उग्र आंदोलन की चेतवनी दी थी, जिसे बांधव भूमि खबर को प्रमुखता से प्राकशित किया था, मामला शहड़ोल कलेक्टर के संज्ञान में आने के बाद उचित राशन मूल्य दुकान पर कार्यवाही के निर्देशन पर एसडीएम ने निलंबत की कार्यवाही की है। वही तीन दिन पहले शहड़ोल संभाग के अनूपपुर जिले में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए सीएम शिवराज सिंह ने शहडोल कलेक्टर वन्दना वैद्य से राशन वितरण पर गड़बड़ी पाए जाने पर जेल भी भेजूंगा और बुल्डोजर भी चलवाऊंगा की सभी कलेक्टरों को मंच से चेतवनी दी थी , सीएम के जाते ही दो दिन बाद राशन में गड़बड़ी का शहड़ोल में मामला आया था।
शहड़ोल जिले के जनपद पंचायत बुढार अन्तर्गत सेजहाई के 12 वार्डो में लगभग 335 गरबी रेखा एवम अति गरीबीरेखा में जीवन यापन करने वाले कार्डधारी है । शासकीय उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन अजबेन्द्र सिह द्वारा पिछले 6 माह से ग्रामीणो को राशन वितरण नही किया जाने का एक दिन पहले मामला सामने आया था ,जिससे नाराज ग्रामीणो में पंचायत भवन का घेराव कर उग्र आंदोलन की चेतवनी दी है । मामला शहड़ोल कलेक्टर के संज्ञान में आने के बाद जांच के निर्देश दिए थे , कलेक्टर के निर्देशन पर जैतपुर एसडीएम ने ग्राम सेजहाई के महादेवी स्व सहायता समूह राशन दुकान लाइसेंस रद्द कर निलंबित कर दिया है। आपको बता दे कि 3 दिन पहले शहड़ोल संभाग के अनूपपुर जिले में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए सीएम शिवराज सिंह ने शहडोल कलेक्टर वन्दना वैद्य से राशन वितरण पर गड़बड़ी पाए जाने पर जेल भी भेजूंगा और बुल्डोजर भी चलवाऊंगा की सभी कलेक्टरों के दी थी चेतवनी, सीएम के जाते ही दो दिन बाद राशन में गड़बड़ी का शहड़ोल में मामला सामने आया। वही इस पूरे मामले में शहड़ोल वंदना वैद्य का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आने के बाद फूड इंस्पेक्टर को भेजकर जांच कराई जिस पर कुछ पर्चियां मिली है। जिस पर दुकान सस्पेंड करा दिया गया है । आगे भी सख्त कार्यवाही की जाएगी ।
Advertisements
Advertisements