रायसेन घटना को लेकर विहिप ने सौंपा ज्ञापन
बांधवभूमि, उमरिया
प्रदेश के रायसेन मे अजजा वर्ग के लोगों पर हुए हमले के विरोध मे गत दिवस विश्व हिंदू परिषद द्वारा ज्ञापन सौंप कर दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की है। इस मौके पर विहिप पदाधिकारियों ने बताया कि बीती 18 व 19 मार्च रायसेन जिले के चैनपुर एवं खमरिया क्षेत्र मे रहने वाले अनुसूचित जनजाति के हिन्दुओं पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल तथाकथित समाज के लोगों ने पूर्व नियोजित तरीके से प्राणघातक हमला किया। इतना ही नहीं इन असमाजिक तत्वों द्वारा जनसमुदाय को ट्रेक्टरों से कुचलने का प्रयास भी किया गया। इस वारदात मे दो लोगों मृत्यु हो गई जबकि 38 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इस कृत्य की जितनी भी निंदा की जाय, कम है। विहिप ने शासन से इस घटना के दोषियों पर कड़ी कार्यवाही के सांथ ही पीडि़त पक्ष को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है ताकि भविष्य मे इस प्रकार का घटनाक्रम न होने पाये। ज्ञापन सौंपते समय संदीप वाधवा, पवन त्रिपाठी, सोनू विश्वकर्मा, अनिल बर्मन, शिवम तिवारी, राजेश यादव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।