रानी लक्ष्मी बाई और स्व. इंदिरा जी को नमन करेगी कांग्रेस
सुबह 8 बजे गांधी चौक मे होगा कार्यक्रम
उमरिया। महान वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई एवं देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वण् श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती पर कल 19 नवम्बर को उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रात: 8 बजे स्थानीय गांधी चौक मे कार्यक्रम आयोजित कर अपने प्राणों की आहुति देकर भारत की आज़ादी का बीज रोपित करने वाली शौर्य का प्रतीक महारानी लक्ष्मीबाई तथा स्वाभिमान का पर्याय लौह महिला श्रीमती इंदिरा गांधी को सादर नमन कर राष्ट्र के निर्माण मे उनके योगदान को याद किया जाएगा। पार्टी के प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव व पूर्व विधायक अजय सिंह तथा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा सहित जिला, ब्लाक, मोर्चा.प्रकोष्ठों के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। समस्त कांग्रेसजनो से कार्यक्रम मे अनिवार्य रूप से सहभागिता प्रदान करने का आग्रह किया गया है।