शहडोल/सोनू खान। जिले की पुलिस रात के अंधेरे में जंगल मे परेशान एक परिवार के लिए मसीहा बनकर पहुंची। हालांकि जब अंधेरे में पुलिस पहुंची तो परेशान राहगीरों को लगा कि शायद कोइ चोर लूचक्के आ गए है जिससे वह घबरा गए। इस घटना का वीडियो शोसल मीडिया में वायरल हुआ तो इस सराहनीय कार्य की सोशल मीडिया में पुलिस की खूब प्रशंसा हो रही है। दरअसल रीवा निवासी श्रुति तिवारी अपने मामा के देहांत हो जाने पर परिजनों के साथ अंतिम संस्कार में शामिल होने बिलासपुर जा रही थी। इस बीच शहडोल से लगभग १० कोलोमीटर दूर रोहनिया टोल प्लाजा के पहले जंगल मे उनकी गाड़ी अचानक बंद हो गयी। उस वक्त रात्रि करीब ११,३० बजे रहे। घण्टो रास्ते मे परेशान होने के बाद भी उन्हें किसी की मदद नही मिली। इस बीच रात्रि लगभग 2 बजे के आसपास वहां पर गस्त करती हुई पुलिस की डायल १०० गाड़ी पहुची। जिसमे एएसआई रजनीश तिवारी के साथ आरक्षक शिवकरण, केके सिंह, व अशीश ड्यूटी पर थे। उन्होंने न केवल उस परिवार की मदद की बल्कि रात्रि में परिवार को जंगल से सुरक्षित स्थान पर शहडोल लाए और शहडोल से मिस्त्री ले जाकर उनका वाहन बनवाया और फिर उस परिवार को गंतव्य के लिए रवाना किया। लड़की ने पुलिस की इस मानवीय मदद का वीडियो शोसल मीडिया में वायरल किया है। जिसमे शहडोल पुलिस की जमकर तारीफ हो रही है।
रात के अंधेरे मे मसीहा बनकर आई पुलिस
Advertisements
Advertisements