राज्य महिला वित्त विकास निगम की अध्यक्ष ने किये मा ज्वाला के दर्शन
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। राज्य महिला वित्त विकास निगम की नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा ने सोमवार को तहसील मुख्यालय के समीप ग्राम उचेहरा स्थित शक्तिपीठ मे बिराजी मां ज्वाला जी के दर्शन कर उनसे प्रदेश की खुशहाली तथा कोरोना महामारी से निजात दिलाने हेतु प्रार्थना की। इस मौके पर उन्होने कहा कि मां ज्वाला के आशीर्वाद उन्हे जनता की सेवा का अवसर मिला है। इस कर्तव्य का वे दृढता व निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगी। श्रीमती चपरा ने प्रांगण का भ्रमण कर प्रसाद ग्रहण किया। मां ज्वाला धाम शक्तिपीठ उचेहरा के संस्थापक, प्रधान पूजारी बड़े महाराज जी व सेवादारों द्वारा उनका स्वागत किया गया। सांथ ही उन्हे मातेश्वरी की तस्वीर भेेंंट की।
श्री सीता वल्लभशरण जू महराज जी ने की पूजा-अर्चना
श्री हनुमानकुंज बडा अखाड़ा मैहर के महन्त श्री श्री 108 श्री सीता वल्लभ शरण जू महराज जी ने गत दिवस अपने शिष्यों सहित उचेहरा पहुंच कर मां ज्वाला माता कीे विधि विधानपूर्वक पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर मां ज्वालाधाम शक्तिपीठ उचेहरा के संस्थापक प्रधान पुजारी बड़े महाराज जी द्वारा संतश्री की आवभगत की गई। महराज जी द्वारा मां ज्वाला धाम मे रात्रि विश्राम किया गया तथा प्रात:काल जल अभिषेक कर प्रसाद ग्रहण किया। श्री सीता वल्लभ शरण जू महराज जी के आगमन की सूचना मिलते ही क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु भी वहां पहुंचे और उनके दर्शन का पुण्य लाभ प्राप्त किया। करीब 10 बजे महाराज जी ने बड़ा अखाड़ा मैहर के लिये प्रस्थान किया।