राज्य की रॉयल्टी मे विंध्य का 70 प्रतिशत योगदान
खनिज मंत्री ने बांधवगढ़ मे ली अधिकारियों की बैठक
उमरिया। मप्र के खनिज एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा है कि प्रदेश के खनिज राजस्व मे विंध्य क्षेत्र का 70 प्रतिशत योगदान है। उन्होने बताया कि शहडोल एवं रीवा संभाग के अधिकारियों ने प्रथम चरण मे लक्ष्य से अधिक राजस्व वसूल किया है जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खनिज विभाग अब मैदानी क्षेत्र मे परफॉर्मेस के आधार पर पोस्टिंग का निर्णय लेने पर विचार कर रहा है साथ ही माईनिगं की अवैध गतिविधियों को रोकने हेतु गार्ड की भर्ती भी की जायेगी। जिले के प्रवास पर आये खनिज एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने शनिवार को ताला बांधवगढ़ मे आहूत बैठक के दौरान उक्त आशय की जानकारी दी। बैठक मे विभाग के संचालक अस्टिन, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव सहित रीवा एवं शहडोल संभाग के खनिज अधिकारी उपस्थित थे।
Hi there! Would you head if I share your site with my zynga team? There’s a good deal of people that I think would actually appreciate your content. You should allow me to know. Several many thanks