राज्य अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष का हुआ स्वागत
उमरिया। राज्य अधिवक्ता के परिषद के अध्यक्ष अखण्ड प्रताप सिंह का कल उमरिया मे वकीलों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। इस मौके पर परिषद के अध्यक्ष श्री सिंह ने अधिवक्ताओं से कोरोना काल मे आ रही समस्याओं पर चर्चा करने के सांथ ही चुनाव मे दिये गये समर्थन के लिये आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विनोद सिंह बघेल, राकेश गुप्ता, प्रदीप सिंह, डीएस गौतम, नरेन्द्र तिवारी, केशव यादव, अर्चना भट्ट, रिजवान अहमद, कुलदीप दुवेदी, रमाकांत त्रिपाठी, दिनेश त्रिपाठी, गिरधारी खंडेलवाल, तरुण पांडेय, अमरनाथ साहू, प्रेमलाल झरिया, अशोक तिवारी, आशीष प्रताप सिंह, आशीष पांडेय, प्रणीत मरर्करहा सहित बड़ी संख्या मे अधिवक्ता मौजूद थे।
Oh my goodness! Extraordinary post dude! Thank you, On the other hand I am possessing problems using your RSS. I don’t know why I’m able to’t sign up for it. Is there any person else acquiring equivalent RSS troubles? Anyone who knows the answer will you kindly answer? Many thanks!! oreiep.se/map4.php tabletter mot ledv?¤rk