मंत्रालय ने कहा नए नियम के बाद अब इसकी जरूरत नहीं
नई दिल्ली। एक राज्य की सीमा जहां शुरू होती है और दूसरे राज्य की समाप्त हो रही है, ऐसी जगहों पर जांच चौकियां राज्यों की होती हैं। अब ऐसी चौकियों को हटाने का आदेश केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से दिया गया है। मंत्रालय की ओर से राज्यों को लिखे पत्र में कहा गया है कि जुलाई २०१७ में जीएसटी आने के बाद राज्यों की सीमाओं पर नियमित जांच चौकियों की कोई आवश्यकता नहीं है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने राज्यों से उनकी सीमाओं पर स्थित जांच चेक पोस्ट हटाने को कहा है क्योंकि वाहनों एवं चालकों से संबंधित ऑनलाइन डेटा वाहन और सारथी के जरिए मजबूत हो चुका है। मंत्रालय ने कहा है कि जीएसटी आने के बाद राज्यों की सीमाओं पर नियमित जांच चौकियों की कोई आवश्यकता नहीं है। मंत्रालय की ओर से राज्यों को कहा गया है कि राज्यों की सीमाओं पर जांच चौकियां हटाने के संबंध में मौजूदा स्थिति की सूचना जल्द से जल्द दी जाए। कई राज्यों में जीएसटी लागू होने के बाद ऐसी परिवहन चौकियों को समाप्त किया जा चुका है लेकिन महाराष्ट्र,पश्चिम बंगाल,बिहार, केरल, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, गोवा,राजस्थान इन राज्यों में अब भी ऐसे चेक पोस्ट संचालित हो रहे हैं।
राज्यों की सीमाओं से हटे चेक पोस्ट
Advertisements
Advertisements