राज्यस्तरीय मानस गायन का हुआ शुभारंभ
बिरसिंहपुर पाली/ तपस गुप्ता। नगर के ह्रदय स्थल मे बिराजी आदिशक्ति माता बिरासिनी जी के दरबार मे प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राज्य स्तरीय मानस गायन प्रतियोगिता का किया गया। आयोजन समिति मां बिरासिनी रामायण कमेटी पाली द्वारा पूजा अर्चना स्थापना कर रामायण प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया, जिसका समापन 21 मार्च को पूरी भव्यता के साथ किया जाएगा। बताया गया है कि इस आयोजन मे मध्यप्रदेश के ख्याति प्राप्त दस मानस मंडली शामिल हुई है जो 4 दिवसीय आयोजन मे अपने मानस गीत व संगीत का प्रदर्शन करेंगी। कोरोना काल के दौरान हो रहे इस आयोजन को लेकर आयोजन समिति के द्वारा पूरी व्यवस्था की गई है साथ ही आमजन से अपील की गई है कि सभी सोशल डिस्टेंस व मास्क का प्रयोग करें। उल्लेखनीय है कि मां बिरासिनी रामायण कमेटी के द्वारा बीते 28 वर्षों से राज्यस्तरीय मानस गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमे प्रतिवर्ष नामी गिरामी मानस मंडली शामिल होकर पुण्य कार्यक्रम की प्रस्तुति देती है जिसमे चयनित मानस कमेटियों को आकर्षक पुरुस्कार से सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष आयोजन के समापन अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य के खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय से पारंगत युवतियों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति भी दी जाएगी।
राज्यस्तरीय मानस गायन का हुआ शुभारंभ
Advertisements
Advertisements