राजीव जी को नमन करेगी कांग्रेस
सोशल डिस्टेन्सिंग के सांथ गांधी चौक मे आयोजित होगा कार्यक्रम
उमरिया। देश मे सूचना क्रांति के जनक, भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी के शहीद दिवस पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। पार्टी प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि स्व. राजीव की पुण्यतिथि आज 21मई को प्रात: 7. 30 बजे स्थानीय गांधी चौक मे मनाई जाएगी। जिसमे कांग्रेस कें महान नेता को श्रद्धासुमन अर्पित कर,भारत के नवनिर्माण मे उनके योगदान को याद किया जायेगा। इस अवसर पर मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय सिंह सहित जिला, ब्लॉक, मोर्चा-प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, वरिष्ठ नेतागण, कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। उन्होंने समस्त कांग्रेसजनो से अपील की है, कोविड-19 के खतरे को देखते हुए शासन-प्रशासन द्वारा जारी सोशल डिस्टेंसिंग आदि सभी गाईड लाइन का पालन करते हुए मास्क लगा कर कार्यक्रम में साथियों सहित क्रमबद्ध तरीके से पहुंच कर अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करें।
मरीजों को उपचार मे मदद
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक गोंटिया ने बताया कि इस आपदा काल मे संगठन के पदाधिकारियों द्वारा कोरोना से संक्रमित लोगों के उपचार आदि के संबंध मे माननीय कमिश्नर महोदय, जिला प्रशासन तथा जिला अस्पताल के चिकित्सकों से चर्चा कर उन्हे सुविधा दिलाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। यह क्रम लगातार आगे भी जारी रहेगा। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से इस पुनीत कार्य मे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है।
राजीव जी को नमन करेगी कांग्रेस
Advertisements
Advertisements