राजीव गुप्ता को महिला एवं बाल विकास विभाग का प्रभार
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि समाचार पत्र मे कुपोषित बच्चे की खबर छपने के संबंध मे मनमोहन सिंह कुशराम प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को बुलाने पर ज्ञात हुआ कि कुशराम बिना मुख्यालय अवकाश एवं बिना पूर्व सूचना के जबलपुर गये हुए है। जिससे कुपोषित बच्चे के संबंध मे प्रभावी कार्यवाही का अभाव पाया गया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सहायक संचालक राजीव गुप्ता महिला एवं बाल विकास उमरिया को जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास का प्रभार आगामी आदेश तक नियुक्त किया है।
आंगनबाडी कार्यकर्ता के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के कलेक्टर ने दिए निर्देश
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने ग्राम कोहका के कुपोषित 16 माह के साजन बैगा पुत्र केशलाल बैगा के जिला चिकित्सालय मे उमरिया केपीआईसीयू से चले जाने के उपरांत कुपोषित बच्चे को पुन: पीआईसीयू या एनआरसी मे भर्ती करानें हेतु प्रयास नही करनें को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राज कुमारी राय के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करनें के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिए है।
रमंती बाई को जन जातीय विभाग ने कराई एक हजार रूपये की मदद
उमरिया। ग्राम कोहका निवासी कुपोषित साजन बैगा का ईलाज जिला चिकित्सालय उमरिया में किया जा रहा है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा साजन बैगा की मां रमंती बाई बैगा को जन जातीय कार्य विभाग के माध्यम से एक हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई। मण्डल संयोजक श्रवण चतुर्वेदी द्वारा यह राशि जिला चिकित्सालय मे रमंती बाई को प्रदाय की गई। कलेक्टर ने बताया कि कुपोषित साजन बैगा के परिवार को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का आवास, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय का निर्माण तथा पोषण आहार भत्ता प्रतिमाह एक हजार रूपये की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है।
पानी मे डूबने से मृत्यु पर निकटतम वैध वारिस को आर्थिक सहायता स्वीकृत
उमरिया। अनुविभागीय अधिकारी मानपुर ने जुगराज पिता बारे लाल 55 साकिन ग्राम करौदीटोला तहसील मानपुर की मृत्यु कुआं मे गिरकर पानी मे डूबने से होने पर उनके निकटतम वैध वारिस पत्नी भानमति को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
सीएम हेल्पलाईन मे दर्ज शिकायतों की नियमित मानीटरिंग करें
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा समय सीमा की साप्ताहिक बैठक मे समय सीमा के पत्रों, सीएम हेल्पलाईन की विभागवार समीक्षा की गई। उन्होंने अधिकारियो को निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाईन मे दर्ज शिकायतों की नियमित मानीटरिंग करें तथा समाधानपूर्वक निराकरण सुनिश्चित करे। बैठक मे अपर कलेक्टर अशोक ओहरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने सभी शासकीय विभागों के प्रमुखों को निर्देशित किया कि विद्युत मण्डल के विद्युत देयकों का समय पर भुगतान सुनिश्चित करे। उन्होने कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल को खराब ट्रांसफ ार्मर बदलने के निर्देश दिए। बैठक मे मछुआ क्रेडिट कार्ड के प्रगति की समीक्षा की गई।
कोरोना वैक्सीन के दूसरे डोज का टीकाकरण प्रारंभ
उमरिया। कोरोना वैक्सीन के दूसरे डोज के टीकाकरण का शुभारंभ कल 22 फरवरी से जिला चिकित्सालय मे प्रारंभ कर दिया गया है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभागार मे कोरोना वैक्सीन के दूसरे डोज के टीकाकरण की तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय पर टीकाकरण के प्रथम डोज प्राप्त करने वाले अमले को दूसरे डोज का टीकाकरण कराने हेतु सूचित करे तथा टीकाकरण सुनिश्चित कराए। कलेक्टर ने करकेली जनपद पंचायत के जिला मुख्यालय से लगे क्षेत्रो मे तैनात मैदानी अमले का टीकाकरण जिला चिकित्सालय में करानें के निर्देश दिए। जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि दूसरा डोज का टीकाकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों मानपुर, पाली एवं चंदिया तथा जिला चिकित्सालय मे किया जाएगा। चंदिया के आस पास मैदानी अमले का टीकाकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदिया मे तथा मानपुर एवं पाली जनपद पंचायत के मैदानी अमले का दूसरे डोज का टीकाकरण संबंधित सामुदायिक केन्द्रों मे किया जाएगा।