राजीव गांधी के हत्यारे पेरारिवलन जेल से रिहा

नई दिल्ली । राजीव गांधी के हत्यारे एजी पेरारिवलन को सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को रिहा कर दिया। इसपर कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया आने लगी है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधकर कहा कि इस सरकार में राजीव गांधी के हत्यारे को छोड़ दिया गया है, मोदी बताएं कि क्या यही राष्ट्रवाद है।
सुरजेवाला ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले से दुखी हैं। ये फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि कोर्ट ने राजीव गांधी के हत्यारे को रिहा कर दिया। सुरजेवाला ने कहा कि तमिलनाडु के तत्कालीन गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित और राष्ट्रपति के फैसला नहीं लेने की वजह से कोर्ट ने ये फैसला दिया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि आज देश के लिए दुखद दिन है। राजीव गांधी कांग्रेस के नेता नहीं देश के पीएम थे।
राजीव गांधी हत्याकांड के दोषी पेरारिवलन को बुधवार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने एजी पेरारिवलन की रिहाई का आदेश दिया है। अदालत ने जेल में अच्छे बर्ताव के कारण उसे रिहा करने का आदेश दिया है।
कांग्रेस भले सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध कर रही है। लेकिन तमिलनाडु में डीएमके ने फैसले का स्वागत किया है। सत्ताधारी डीएमके के प्रवक्ता ए सरवनन ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसा राज्य सरकार के प्रयासों से हुआ है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कहा था कि वह अपने पिता के हत्यारों को माफ कर रहे हैं, इसके लिए राहुल की प्रशंसा होनी चाहिए।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *