राजस्व पर श्रमिकों का पहला हक
मंत्री सुश्री मीना सिंह ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को वितरित की सामग्री
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने गत दिवस विधानसभा मानपुर अंतर्गत विकासखण्ड पाली के ग्राम पंचायत चौरी मे तेंदूपंत्ता संग्राहकों को जूता-चप्पल साड़ी और पानी का बॉटल का वितरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि क्षेत्र के श्रमिक मौसमजनित समस्याओं के सांथ हिंसक व जहरीले जीव, जंतुओं से जूझ कर तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य करते हैं। उनकी कड़ी मेहनत की वजह से जो राजस्व मिलता है, उस पर भी हितग्राहियों का अधिकार है। सरकार लाभांश के सांथ श्रमिकों की सुरक्षा और सुविधा का भी इंतजाम कर रही है। इसके लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बधाई के पात्र हैं। मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के तहत आयोजित इस कार्यक्रम मे मंत्री सुश्री सिंह ने समस्त महिला हितग्राहियों को स्वयं अपने हाथों से चप्पल पहनाई। इस अवसर पर वन मण्डला अधिकारी मोहित सूद, जनप्रतिनिधि, तेंदूपता श्रमिक, खण्ड स्तरीय आधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या मे ग्रामीणजन उपस्थित थे।