बांधवभूमि, उमरिया
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के पुनरीक्षण हेतु डोर टू डोर सर्वे का कार्य किया जा रहा है। जिले मे अब तक मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के प्रगति की जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी गई। साथ ही उनसे मतदान केंद्रवार बीएलए नियुक्त कर जिन मतदाताओं के नाम हटाए जाने है, जोड़े जाने है, या परिवर्तित किए जाने है, के प्रस्ताव निर्धारित फार्म मे संबंधित बीएलओं को देने की अपील की है। साथ ही बीएलओं एवं बीएलए को संयुक्त रूप से घर-घर भ्रमण करने की बात कही। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी केसी बोपचे, एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल, एसडीएम मानपुर कमलेश पुरी, एसडीएम पाली हेमराज धुर्वे, समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजनैतिक दलों के भारतीय जनता पार्टी से धनुषधारी सिंह, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से अजय सिंह, राजीव सिंह बघेल, अपना दल से अशोक राय, बहुजन समाज पार्टी से प्रदीप रजक, मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा, पर्यवेक्षक हरिशंकर झारिया उपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता सूची में इपिक रेसियो तथा जेण्डर रेसियों का परीक्षण करनें तथा ऐसे मतदाता जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो गई है, मतदाता सूची मे नाम जोडऩे के निर्देश दिए। साथ ही मतदान केंद्रों का युक्तियुक्तिकरण करनें एवं मतदान केंद्र जीर्ण शीर्ण हो गए है , उन मतदान केंद्रों के लिए यदि उसी कैंपस मे नया भवन उपलब्ध है तो मतदान केंद्र हेतु नाम प्रस्तावित करनें के निर्देश दिए।
पोर्टल पर दर्ज कराएं पंजीकृत कृषक एवं रकवे का पूर्ण सत्यापन
बांधवभूमि, उमरिया
उप संचालक कृषि खेलावन डेहरिया ने बताया कि तहसील बिलासपुर, मानपुर, चंदिया एवं करकेली अंतर्गत कृषकों द्वारा उड़द, मूंग उपार्जन का पंजीयन कराया गया है, जिसके रकवे का सत्यापन आपके तहसील मे अपूर्ण है, पंजीकृत कृषक एवं रकवे का पूर्ण सत्यापन नहीं होने से कृषकों को स्लॉट बुकिंग करने मे असुविधा हो रही है। ग्रीष्मकालीन मूंग, उड़द के उपार्जन हेतु पंजीकृत कृषक एवं रकवे का पूर्ण सत्यापन दिनांक 30 जून 2023 तक किया जाना है। उन्होने तहसीलदार बिलासपुर, मानपुर, चंदिया एवं करकेली से अपने तहसील से संबंधित पंजीकृत कृषक एवं रकवे का पूर्ण सत्यापन समयावधि मे पूर्ण कर पोर्टल पर दर्ज कराने की बात कही है।