मुंबई। बुधवार शाम बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मोहम्मद युसूफ खान उर्फ दिलीप कुमार को पुरे राजकीय सम्मान के साथ गमगीन माहौल में सुपुर्दे खाक किया गया. इस दरम्यान बॉलीवुड के कई कलाकार मौजूद थे. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आदेश पर दिलीप कुमार की अंतिम यात्रा पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुई। दिलीप कुमार का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा था, उनके आस-पास अभिनेता की आखिरी झलक देखने के लिए मीडिया और फैंस की जबरदस्त भीड़ थी। इन सबके दौरान कड़ी सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए थे। दिलीप कुमार को शाम पांच बजे जूहू कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया. ये कब्रिस्तान जूहू तारा रोड पर स्थित है. इसे ही सांताक्रुज कब्रिस्तान भी कहते हैं।पुलिस स्टेशन के सामने बने इसी कब्रिस्तान में मोहम्मद रफी, मधुबाला, मजरूह सुल्तानपुरी सहित कई बड़े सेलिब्रिटीज को सुपुर्द-ए-खाक किया जा चुका है. कोविड नियमों के अनुसार उनके अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोग ही शामिल हो पाए।
राजकीय सम्मान के साथ दिलीप कुमार सुपुर्दे खाक
Advertisements
Advertisements