एटीएम से लेकर आईएफएससी कोड में 1 जुलाई से हुए कई बदलाव
मुंबई। देश भर में 1 जुलाई से कई नियमों में बदलाव हो गया है। सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में गुरुवार को 25.50 रुपये बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा आईडीबीआई और एसबीआई बैंक से पैसा निकालना भी महंगा हो गया है। 14.2 किलो भार वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत अब दिल्ली में 834.50 रुपये होगी। दिल्ली में 19 किलो के सिलेंडर की कीमत में भी 76 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, अब इसकी कीमत 1,550 रुपये होगी। बैंक ने बताया कि अब एटीएम से पैसा निकालना और चेकबुक के इस्तेमाल करने पर ग्राहकों को अलग से शुल्क देना होगा। बेसिक सेविंग अकाउंट डिपॉजिट अकाउंट पर ये सभी नए नियम लागू होंगे। एसबीआई के एटीएम से या बैंक ब्रांच से चार बार पैसा निकालना फ्री होगा। इसके बाद यानी फ्री लिमिट के बाद कैश निकालने पर 15 रुपए और जीएसटी चार्ज लगेगा। इसके अलावा अब चेक बुक लेने के लिए भी आपको ज्यादा चार्ज देना होगा। आईडीबीआई बैंक से चेक लीफ चार्ज, सेविंग अकाउंट चार्ज और लॉकर चार्ज में बदलाव करने जा रहा है। बैंक ने नकद जमा (होम और नॉन-होम) के लिए मुफ्त सुविधा को सेमी अर्बन और रूरल ब्रांचों में मौजूदा 7 और 10 से घटाकर क्रमश: 5-5 बार कर दिया है। इसके अलावा ग्राहकों को अब हर साल सिर्फ 20 पन्ने की चेक बुक ही निशुल्क मिलेगी। उसके बाद प्रत्येक चेक के लिए ग्राहकों को 5 रुपए का भुगतान करना होगा। इसके अलावा सीनियर सिटीजंस को लॉकर पर मिलने वाला डिस्काउंट तभी मिलेगा जब उनका मंथली एवरेज बैलेंस 10 हजार होगा। सिंडिकेट बैंक का केनरा बैंक में विलय हो चुका है इसलिए अब बैंक के आईएसएफसी कोड बदलने जा रहा है। ऐसे में सिंडिकेट बैंक की ब्रांच मौजूदा कोड 30 जून 2021 तक ही काम करेंगे। इसके बाद बैंक के नए कोड लागू हो जाएंगे। सिंडिकेट बैंक के ग्राहकों को अब अपनी बैंक शाखा के लिए नए कोड लेना होगा। छोटी बचत यानी स्मॉल सेविंग स्कीम में निवेश करने वालों को झटका लग सकता है। सरकार ने अप्रैल-जून तिमाही के लिए भी मार्च में इनकी ब्याज दरों में कटौती की थी। लेकिन बाद में इस कटौती को वापस ले लिया गया था। सुकन्या समृद्धि योजना, किसान विकास पत्र, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, मंथली इनकम स्कीम, टाइम डिपॉजिट और रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम स्मॉल सेविंग स्कीम में आती हैं।
रसोई गैस सिलेंडर 25 रुपए महंगा
Advertisements
Advertisements