रनवे पर फिसल कर खाई मे गिरा विमान


केरल के कोझीकोड एयरपोर्ट पर हुआ भयानक हादसा, 2 पायलट समेत 18 यात्रियों की मौत

कोझीकोड। दुबई से केरल के कोझीकोड आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट शुक्रवार को लैंङ्क्षडग के वक्त हादसे का शिकार हो गई। इस फ्लाइट में क्रू मेंबर समेत १९० लोग सवार थे और हादसे में दो पायलटों समेत १८ लोगों की जान गई है। विमान लैंड होते ही मलबे में बदल गया था। पर, गनीमत यह रही कि हादसे के बाद प्लेन में आग नहीं लगी, वरना ज्यादा जानें जा सकती थीं। इनमें एयरफोर्स के रिटायर्ड ङ्क्षवग कमांडर दीपक वसंत साठे और को-पायलट अखिलेश कुमार भी शामिल हैं, जो विमान उड़ा रहे थे। हादसा खतरनाक था। विमान मलबे में बदल गया और इसके दो टुकड़े हो गए। फ्लाइट ्रङ्गक्च १३४४ दुबई एयरपोर्ट से केरल के कोझीकोड एयरपोर्ट आ रही थी। फ्लाइट में कुल १९० लोग थे। इनमें १७४ यात्री, १० बच्चे, ४ केबिन क्रू और २ पायलट थे। कोझीकोड एयरपोर्ट के रनवे नंबर १० पर भारी बारिश के बीच प्लेन लैंड हुआ था। बोइंग ७३७ विमान बारिश के चलते रनवे पर फिसल गया और रनवे से आगे निकल गया। हादसे में १७० लोगों की जान बचाई गई है। पर ज्यादातर यात्रियों को चोटें आई हैं। घायल यात्रियों को आसपास के दो अस्पतालों में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि कई यात्रियों की हालत गंभीर है। मलप्पुरम कलेक्टर ने बताया कि घटना स्थल पर बचाव अभियान पूरा हो गया है। सभी को मलप्पुरम और कोझीकोड के अस्पतालों में भेज दिया गया है। हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के सीएम पिनाराई विजयन से बात की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एनडीआरएफ से तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने को कहा। सीएम विजयन ने पुलिस और फायर बिग्रेड से तुरंत मौके पर पहुंचने और मेडिकल सपोर्ट देने को कहा। डीजीसीए ने मामले की जांच के आदेश दिए।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *