रंगोली के माध्यम से दिया संदेश

आरसी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उकेरी रंग-बिरंगी आकृतियां
बांधवभूमि, उमरिया
दीपावली के पावन अवसर पर आरसी स्कूल मे चल रही प्रतियोगिताओं के तीसरे दिन छात्र-छात्राओं ने रंगोली का प्रदर्शन किया। इस दौरान प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च्तर स्तर के छात्र-छात्राओं ने आत्मनिर्भर भारत, डिजिटल इंडिया, ऊर्जा संरक्षण, सड़क सुरक्षा आदि महत्वपूर्ण विषयों पर रंगोली के माध्यम से अपना-अपना नजरिया पेश किया। प्रतियोगिता के लिये प्राथमिक स्तर के छात्र-छात्राओं को दो समूहों मे विभाजित किया गया। प्रथम समूह मे कक्षा पहली एवं दूसरी तथा द्वितीय समूह मे कक्षा तीसरी से पांचवी तक के छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया था। प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर हसन अहमद खान कक्षा पहली, द्वितीय स्थान पर अजय गोयनका एवं सोनाली कुमारी तथा तृतीय स्थान पर विक्टरजीत राय कक्षा पहली रहे। इसी तरह कक्षा दूसरी से प्रथम स्थाान पर अर्नव कुमार, द्वितीय स्थान पर अनिरूद्ध गुप्ता कक्षा दूसरी, तृतीय स्थाान पर अराध्या गुप्ता एवं स्वरा अग्रवाल रही। प्राथमिक स्तर के दूसरे समूह मे कक्षा पांच से तनिष्का अग्रवाल प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पर वानी विश्विकर्मा कक्षा चार और तृतीय स्थान पर मान्या सिंह कक्षा चार रहीं। माध्यंमिक स्तर के छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान पर निशा सिंह कक्षा 8वीं, द्वितीय स्थान पर मनीषा सेन कक्षा 8वीं और तृतीय स्थांन पर श्री सिंह कक्षा 8वीं से रही। उच्चतर स्तर से प्रथम स्थान पर अक्षिता सिंह पटेल कक्षा11वीं, द्वितीय स्थान रश्मि यादव कक्षा 10वीं और तृतीय स्थाान पर सोनाक्षी गुप्ता कक्षा 9वींं से रही। कार्यक्रम के अंतिम दिवस पर जिला पंचायत सदस्य ओमकार सिंह और श्रीमती सावित्री सिंह ने विद्यालय पहुंच कर छात्रों का उत्साहवर्धन किया। वहीं विद्यालय के उप प्राचार्य दीपक श्रीवास्तव ने समस्त प्रतिभागियों की प्रशंसा की। विद्यालय प्रबंधन ने सभी अभिभावकों को दीपोत्सव की बधाई प्रेषित की है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *