योजनाओं से हो रहा जनता का उत्थान

शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने ग्राम सेहरा मे लगाई चौपाल
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। प्रदेश की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने गत दिवस जनपद पंचायत के ग्राम सेहरा मे चौपाल लगाकर ग्रामीणों का हालचाल जाना। इस मौके पर उन्होने जनता से शासन की योजनाओं का लाभ मिलने की जानकारी प्राप्त की। सांथ ही उनके समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारी, कर्मचारियों को निर्देशित किया। मंत्री सुश्री सिंह ने लोगों को बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा स्थानीय निकायों, शिक्षक और पुलिस सेवाओं आदि मे महिलाओं को आरक्षण देकर उन्हे आगे बढऩे के अवसर दिए हैं। ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से स्व सहायता समूहों से जुड़ कर आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त होने के सांथ अब महिलायें कपड़ा, गणवेश सिलने, स्थानीय संसाधनों का उपयोग कर विभिन्न गतिविधियों के जरिये अतिरिक्त आय अर्जित कर रही है। इस तरह से घर परिवार तथा समाज के निर्णयों मे महिलायें बढ़-चढ़ कर सहभागी हो रही हैं।
सरकार ने किये व्यापक इंतजाम
सुश्री मीना सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गो के उत्थान की कई योजनाएं बनाकर क्रियान्वित कर रही है। विद्यार्थियों की पढ़ाई के जरूरी सुविधाओं, छात्रावास, छात्रवृत्ति, पाठ्यपुस्तक, गणवेश, उच्च शिक्षा पर फीस की प्रतिपूर्ति, कोचिंग की सुविधा मुहैया कराने से लेकर विदेशों मे अध्ययन हेतु चयन होने पर पूरा खर्च सरकार वहन करती है। लोक सेवा आयोग एवं संघ लोक सेवा आयोग मे प्रारंभिक परीक्षा उत्र्तीण करने तथा चयन होने पर सरकार द्वारा अनुदान दिया जाता है। सभी विद्यार्थी इन योजनाओं का लाभ लें, मन लगाकर पढ़े तथा सफलता प्राप्त करें।
बेहतर शिक्षा की व्यवस्था
उन्होंने कहा कि सीएम राईज स्कूल के माध्यम से विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा की व्यवस्था की जा रही है। चयनित संस्थाओं को नए भवन, नया परिवेश, स्कूल मे आने जाने के लिए वाहन की सुविधा तथा चयनित शिक्षकों का मार्गदर्शन, विद्यार्थियों को दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त एकलव्य स्कूल, मॉडल स्कूल के माध्यम से गुणवत्तायुक्त शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि श्रमिक वर्ग के लिए शासन द्वारा कर्मकार मण्डल मे पंजीयन कराने पर विद्यार्थियों को श्रमोदय विद्यालयों मे प्रवेश के साथ ही अन्य सुविधाएं दी जाती है।
गरीबों को आर्थिक सहायता
इसी तरह संबल योजना के माध्यम से परिवार मे किसी तरह की दुर्घटना होने पर आर्थिक सहायता दी जाती है। अपंग होने या प्राकृतिक मौत पर दो लाख रूपये की सहायता तथा दुर्घटना मे मृत्यु होने पर चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता का प्रावधान किया गया है। मंत्री सुश्री सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत वर्ष 2023 मे भी पांच किलो अनाज निशुल्क देने का निर्णय लिया है। इसी तरह प्रदेश सरकार द्वारा पेसा एक्ट लाया गया है, जिसके माध्यम से आदिवासी समाज को विकास के नये अवसर उपलब्ध होंगे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *