योजनाओं से बेहतर हुआ जीवन स्तर
विधायक एवं पूर्व सांसद ने तेंदूपत्ता संग्राहकों वितरित की सामग्री
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। वन मण्डल उमरिया के नौरोजाबाद परिक्षेत्र अंतर्गत सस्तरा समिति के तेंदूपत्ता संग्राहकों को गत दिवस क्षेत्रीय विधायक शिवनारायण सिंह एवं पूर्व सांसद शहडोल संसदीय क्षेत्र ज्ञान सिंह द्वारा चरण पादुका, पानी की बाटल एवं साड़ी वितरित की गई। इस अवसर पर वन मंडल अधिकारी मोहित सूद, मनीष सिंह, वन परिक्षेत्र अधिकारी शिवम कोष्टी, कमल सिंह, दादूराम प्रजापति, शैलेंद्र सिंह गहरवार, विनय उर्मलिया, जनप्रतिनिधि, खण्ड स्तारीय अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अथिति पूर्व सांसद ज्ञान सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा हर वर्ग के लिए महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, उनमे से एक मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना भी है। इसके तहत तेंदूपत्ता संग्राहकों को जूता, चप्पल और पानी बाटल प्रदान की जाती है। विशिष्ट अतिथि एवं बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित संबल, आयुष्मान, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, लाडली बहना सहित विभिन्न योजनाओं से लोगों का जीवन स्तर बेहतर हो रहा है।