योजनाओं के क्रियान्वयन मे राज्य मे दूसरे तथा संभाग मे पहले नंबर पर रहा जिला

योजनाओं के क्रियान्वयन मे राज्य मे दूसरे तथा संभाग मे पहले नंबर पर रहा जिला
बांधवभूमि, उमरिया
शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन मे उमरिया जिले को राज्य मे दूसरा और संभाग मे प्रथम स्थान मिला है। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी इला तिवारी ने बताया कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पंचायत सेक्टर, सीएम हेल्पलाईन एवं जिला स्तर पर जनपद पंचायतों की ग्रेडिंग के आधार पर प्रमुख सचिव म.प्र. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा माह अक्टूबर 2022 मे की गई ग्रेडिंग मे जिले को ए प्लस मिला है। यह जिला राज्य स्तर पर रैंक-2 व संभाग स्तर पर 1 नंबर पर रहा है।

मेंटीनेंस के कारण आज बंद रहेगी बिजली
बांधवभूमि, उमरिया
कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल ने बताया कि 132 केव्ही विद्युत उपकेंद्र उमरिया मे मेंटेनेंस का कार्य आज10 दिसंबर को प्रात: 8 से दोपहर 12 तक किया जाना है। मेंटीनेंस कार्य के समय विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान उमरिया शहर, चंदिया, कौडिय़ा, बिलासपुर, मानपुर, बिजौरी आदि क्षेत्र की बिजली बंद रहेगी। समय आवश्यकता अनुसार घटाया, बढ़ाया जा सकता है।

चोरी गई मोटर साईकिल पुलिस ने किया बरामद
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के मानपुर जनपद क्षेत्र के ग्राम अमरपुर से विगत दिवस चोरी हुई मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद कर लिया है। फरियादी श्रीराम चक्रवर्ती निवासी जिला कटनी द्वारा चौकी अमरपुर मे रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह एलआईसी एजेंट का कार्य करता है। 5 दिसंबर 2022 को वह अपनी लड़की की ससुराल ग्राम अमरपुर आया था। 6 दिसंबर 2022 की रात करीब 9 बजे घर मे सब लोग खाना-पीना खा रहे थे फरियादी की मोटर सायकल बजाज सिटी 100 लाल रंग की, घर के सामने खड़ी थी, खाना खाकर वह बाहर आया तो मोटर सायकल नही मिली, रिपोर्ट पर धारा 379 ताहि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जितेन्द्र सिंह व विवेचना अधिकारी को आरोपी की शीघ्र पता-तलाश एवं मोटर सायकल की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया, मोटर सायकल की शीघ्र बरामदगी हेतु मुखबिर तंत्र मामूर किया गया, जिसके परिणामस्वरूप मुखबिर की प्राप्त सूचना कि बजाज सिटी100 लाल रंग की गाड़ी दिनेश प्रजापति निवासी अमरपुर के पास देखी गई है जो कि विजराघवगढ़ तरफ गया है के आधार पर तत्काल पुलिस टीम को विजराघवगढ़ तरफ रवाना किया गया, पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये आरोपी दिनेश प्रजापति निवासी अमरपुर को विजयराघवगढ़ जिला कटनी से पकड़कर चोरी की गई मोटर सायकल को बरामद किया गया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *