योग दिवस पर रिकॉर्ड तोड़ वैक्सिनेशन, अभी तक 70 लाख लोगों को लगा सुरक्षा टीका

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए विश्व योग दिवस से वैक्सीनेशन अभियान की गति को तेज किया जा रहा है। पहले ही दिन देश ने टीका लगाने का रिकॉर्ड बना लिया है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अभी तक सोमवार को कोरोना वैक्सीन की करीब 70 लाख से ज्यादा डोज लग चुकी है। केंद्र की मोदी सरकार सोमवार से देश के हर नागरिकों को फ्री में टीका उपलब्ध करवा रही है। कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके बारे में घोषणा की थी। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन से टीकाकरण की गति को तेज कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन उत्पादन में से 75 फीसदी हिस्सा खुद खरीदने का फैसला किया है, जबकि 25 फीसदी टीका प्राइवेट अस्पतालों द्वारा खरीदा जा सकेगा। केंद्र अब टीकों को खरीदकर राज्य सरकार को खुद देगी, जबकि पहले राज्यों को भी टीका खरीदने के लिए कहा गया था।सोमवार की सुबह से टीकाकरण अभियान काफी तेजी से चल रहा है। इसकारण शाम पांच बजे तक तकरीबन 70 लाख वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं। गौरतलब है कि कोरोना महामारी को देश में आए एक साल से अधिक हो गया है। अब तक साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोगों की कोविड के चलते मौत हो चुकी है।टीकाकरण अभियान देश में इस साल जनवरी में शुरू किया गया था।शुरुआती समय में हेल्थ वर्कर्स और फिर फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाए जाने के बाद बुजुर्गों को टीका लगाया जाने लगा। इसके बाद 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों का नंबर आया और कोरोना की दूसरी लहर आने के दौरान 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों के टीकाकरण करने का ऐलान किया गया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *