कलबुर्गी । कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का हेलिकॉप्टर सोमवार को क्रैश होते-होते बचा है। कलबुर्गी में येदियुरप्पा को लेकर लैंड करने जा रहे हेलिकॉप्टर के पायलट की सूझबूझ से हादसा टल गया। दरअसल जिस ग्राउंड पर हेलिकॉप्टर की लैंडिंग होनी थी, वहां काफी मात्रा में प्लास्टिक बिखरे हुए थे। अंतिम पलों में पायलट ने खतरे को भांपकर लैंडिंग को टालकर हेलिकॉप्टर को हवा में ही रखा। 27 फरवरी को येदियुरप्पा का 80वां जन्मदिन था।येदियुरप्पा का कलबुर्गी में एक कार्यक्रम था। यहां पर उनका हेलिकॉप्टर लैंड करने ही वाला था, तभी पायलट ने देखा कि हेलीपैड के पास काफी प्लास्टिक इकट्ठा हैं। इसके बाद पायलट ने लैंडिंग न करने का फैसला लिया। पायलट उस ग्राउंड के आसपास हेलिकॉप्टर उड़ाता रहा, जहां इस लैंड होना था। जब अधिकारियों ने प्लास्टिक को हटवाकर हेलीपैड साफ कराया, उसके बाद पायलट ने सुरक्षित लैंडिंग की।
हाल ही में येदियुरप्पा के 80वें बर्थडे पर पीएम मोदी और येदियुरप्पा के बीच दिलचस्प केमिस्ट्री दिखी थी। शिवमोगा एयरपोर्ट का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने येदियुरप्पा की जमकर तारीफ की थी। मंच पर येदियुरप्पा का हाथ थामने और उन्हें झुककर प्रणाम करने के बाद पीएम मोदी का अंदाज काफी चर्चा में रहा। इस दौरान पीएम ने येदियुरप्पा को गरीबों और किसानों के लिए समर्पित नेता बताया था। इसके साथ ही पीएम ने जनता से अपने मोबाइल पर लाइट फ्लैश करते हुए येदियुरप्पा को बधाई देने की अपील की थी। पीएम ने शिवमोगा में कहा था, येदियुरप्पा ने अपने 50 से 60 साल के सार्वजनिक जीवन में कर्नाटक को विकास के रास्ते पर ला खड़ा किया है। उन्होंने विचारधारा के लिए अपनी पूरी जवानी को कुर्बान कर दिया।
येदियुरप्पा का हेलिकॉप्टर क्रैश होते-होते बचा, पायलट की सूझबूझ से टाला हादसा
Advertisements
Advertisements