यूपी में BJP के खिलाफ प्रचार करेंगे नीतीश

प्रदेश में JDU जिन 26 सीटों पर चुनाव लड़ रही, उनमें से 22 पर NDA का कब्जा
पटना। यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर आने वाले दिनों में घमासान बढ़ने वाला है। सबसे बड़ी बात ये है कि बिहार में भाजपा के साथ गठबंधन सरकार चला रही जदयू ने उत्तर प्रदेश में अलग चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। जदयू ने यूपी में फिलहाल 26 सीटों की घोषणा कर दी है और उन्हें जीतने के लिए जोरदार प्रचार की तैयारी कर रही है। बिहार के CM नीतीश कुमार भी उत्तर प्रदेश जाएंगे और इन सीटों पर प्रचार करेंगे। जदयू के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव और उत्तर प्रदेश के प्रभारी केसी त्यागी ने बताया कि अभी मुख्यमंत्री का कोई शेड्यूल नहीं बना है, क्योंकि वह होम आइसोलेशन में हैं। उन्हें पिछले दिनों कोरोना हो गया था, लेकिन जैसे ही वे होम आइसोलेशन से बाहर आएंगे, उनका भी शेड्यूल जरूर बनेगा। हमें उम्मीद है कि CM नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश चुनाव प्रचार में जाएंगे।
सत्तारूढ़ दल बीजेपी के खिलाफ हल्ला बोलेंगे
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करने जाएंगे तो जाहिर सी बात है, वहां के सत्तारूढ़ दल बीजेपी के खिलाफ हल्ला बोलेंगे। मुख्यमंत्री यह बताएंगे कि भाजपा किस तरह से उत्तर प्रदेश में फेल साबित हुई है और उन्होंने किस तरह से बिहार में बेहतर प्रशासन चलाया है। नीतीश अपने शराबबंदी कानून को भी वहां प्रचारित करेंगे और बताएंगे कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद क्राइम से लेकर तमाम चीजों में बेहतरी आई है।दरअसल जदयू यूपी में भाजपा के साथ गठबंधन करना चाहती थी, लेकिन भाजपा ने उसे कोई तरजीह नहीं दी। इसके बाद जदयू ने भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ने का फैसला किया। अब जदयू के तमाम नेता भाजपा पर हल्ला बोलेंगे।
आने वाले दिनों में यूपी में बढ़ेगा घमासान
शनिवार को जनता दल यूनाइटेड ने उत्तर प्रदेश के लिए 26 सीटों की पहली सूची जारी की। हालांकि उम्मीदवार उन्होंने अभी तय नहीं किए हैं, लेकिन जिन 26 सीटों पर जदयू चुनाव लड़ने जा रही है, उन 26 सीटों में 22 सीटें ऐसी हैं जिस पर बीजेपी और वहां के गठबंधन अपना दल का कब्जा है। यानी कि सिर्फ 4 सीटें ही ऐसी हैं जिन पर सपा और कांग्रेस के विधायक हैं। बता दें कि 22 सीटों में 19 सीटों पर बीजेपी के विधायक हैं। 3 सीटों पर अपना दल के विधायक हैं। 3 सीट पर समाजवादी पार्टी और एक सीट पर कांग्रेस के विधायक हैं। ऐसे में पहले ही चरण में जदयू ने भाजपा को मुश्किल में डाल दिया है। जिस तरह से जदयू तैयारी कर रही है, आने वाले दिनों में यूपी में घमासान बढ़ेगा और बिहार के अंदर तल्खियां भी बढ़ेंगी।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *