यूक्रेन मे फंसा जिगर का टुकड़ा, परिवार परेशान
जिले के छात्र अभय गुप्ता को वापस लाने मोदी सरकार से लगाई जा रही गुहार
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरंसिहपुर पाली। रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग की आंच केवल इन दो देशों तक ही नहीं भारत मे भी महसूस की जा रही है। देश के हजारों युवा इन दिनो यूक्रेन मे फंसे हुए हैं। इनमे जिले का एक छात्र अभय गुप्ता भी शामिल है, जिसका परिवार अपने जिगर के टुकड़े की सुरक्षा को लेकर बेहद परेशान है। जिले के मानपुर निवासी गणेश गुप्ता का सुपुत्र अभय यूक्रेन मे एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। इसी दौरान रूस द्वारा हमला कर दिये जाने से भारत की ओर आने वाली सभी उड़ाने बंद कर दी गई हैं। बीते दिनो अभय गुप्ता ने परिजनों को वीडियो कॉलिंग करके बताया कि यूक्रेन के हालात भयावह हो चुके हैं। जिसकी वजह से वहां रह रहे सभी भारतीय परेशान और भयभीत हैं। उन्हे समझ नहीं आ रहा है कि अब वे कैसे भारत पहुंचेंगे। अभय गुप्ता के पिता गणेश गुप्ता ने मप्र के मुख्यमंत्री शिराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गुजारिश की है कि वे यूक्रेन, रूस अथवा अन्य देशों से कूटनीतिक चर्चा कर भारतीयों को तत्काल सकुशल वापस लाने की व्यवस्था करें। उन्होने इस संबंध मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को भी जानकारी दी है।
यूक्रेन मे फंसा जिगर का टुकड़ा, परिवार परेशान
Advertisements
Advertisements