पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव जी की जयंती पर चंदिया मे आयोजित हुआ कार्यक्रम
उमरिया। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती पर युवा कांग्रेस द्वारा वृक्षारोपण कर उन्हे याद किया गया। इस मौके पर चंदिया स्थित आदिवासी छात्रावास, अस्पताल, बिजली ऑफि स एवं थाना परिसर मे लगभग 150 फलधार पौधे रोपित किये गये। बताया गया है कि युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के आह्वान, प्रदेशाध्यक्ष कुणाल चौधरी, मध्यप्रदेश प्रभारी अंकित डेढा, कार्यकारी अध्यक्ष शशांक दुबे, मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सिंह एवं जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा के मार्गदर्शन मे युवा कांग्रेस के पदाधिकारी विक्रम प्रताप सिंह के नेतृत्व मे उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान संभाग मे सबसे अधिक वृक्षारोपण का रिकार्ड उमरिया जिले मे बनाया गया है। इस अवसर पर मुकेश तिवारी, राजा खान, सुजान अग्रवाल, राघव अग्रवाल, हर्ष सिंह, शास्वत सिंघई, देवेंद्र सिंह, तुफैल रज़ा, प्रतीक सोनी, जगदीश रजक, सत्यम गुप्ता, रोशन सिंह आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।