युवा कांग्रेस ने फूंकी बेराजगारी की अर्थी

युवा कांग्रेस ने फूंकी बेराजगारी की अर्थी
मोदी के जन्मदिन पर कम होती नौकरियों, रोजगार और मंहगाई पर जताया रोष
उमरिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी बेरोजगार दिवस पर युवा कांग्रेस द्वारा जिला मुख्यालय मे भारी गहमागहमी के बीच बेरोजगारी की अर्थी फूंक कर उग्र प्रदर्शन किया। जयस्तंभ से निकली अर्थी यात्रा नगर के रणविजय चौक होते हुए गांधी चौराहे पर पहुंची, जहां उसका दहन किया गया। जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विजेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे हुए कार्यक्रम मे मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव, पूर्व विधायक अजय सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, महामंत्री ठाकुरदास सचदेव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, अमृतलाल यादव, धु्रव सिंह, लालबहादुर सिंह, श्रीमती सावित्री सिंह, सेवादल के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह आदि बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे।
ढाई लाख युवा हो रहे ओवरएज: अजय सिंह
इस अवसर पर पूर्व विधायक अजय सिंह ने देश मे घट रहे व्यापार, मंहगाई और बेरोजगारी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस समस्या से उमरिया जिला भी अछूता नहीं है। जिले के हजारों युवा अपना घर-बार छोड़ कर मीलों दूर बाहर प्रांतों मे नौकरी के लिये मजबूर हैं। मोदी जी ने लाभ मे चलने वाली फैक्ट्रियों को बेंचने के बाद जिस तरह से एलआईसी, रेलवे एवं कॉलरी आदि के निजीकरण का बीड़ा उठाया हैं, उससे यह समस्या कई गुना बढ़ जायेगी। श्री सिंह ने कहा मप्र सरकार द्वारा 17 वर्षो से कोई भर्ती नहीं की है। जिसका नतीजा है कि दिसंबर तक राज्य के ढाई लाख से ज्यादा युवा ओवरएज हो जायेंगे। फिर इन्हे नौकरी कैसे मिलेगी। उन्होने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री से निजीकरण तत्काल रोकने और युवाओं को रोजगार मुहैय्या कराने की मांग की है।
कलेक्टर हुए नाराज
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने भारी नाराजगी जताई। दरअसल जय स्तंभ से अर्थी निकालने व इसके नगर भ्रमण के दौरान भाजपाईयों द्वारा इस आशय की शिकायत की गई कि यह पीएम नरेन्द्र मोदी की अर्थी है। जिस पर कलेक्टर तत्काल गांधी चौक पहुंच गये और पुलिस व प्रदर्शनकारियों से स्पष्टीकरण मांगा। वहां उन्हे बताया गया कि संगठन द्वारा पूर्व घोषणा के अनुसार बेरोजगारी की अर्थी का दहन किया गया है। इस मौके पर बड़ी संख्या मे पुलिस बल मौजूद रहा।
युवाओं की रही भारी संख्या
देश मे खत्म होती नौकरियों और बेरोजगारी के विरोध मे आयोजित इस कार्यक्रम मे जिले के कोने-कोने से कांग्रेसी पहुंचे परंन्तु इनमे युवाओं की तादाद काफी रही। कार्यक्रम मे जिला प्रवक्ता अशोक गौंटिया, सुखराज सिंह, नीरज सिंह, असंगठित मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निरंजन प्रताप सिंह, सद्भावना प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजीव सिंह बघेल, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शिशुपाल यादव, युवा नेता विक्रम सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मयंक प्रताप सिंह, इंजी. विजय कोल, सुजान अग्रवाल, लालभवानी सिंह, रघुनाथ सोनी, सेवादल यंग ब्रिगेड के अध्यक्ष संदीप यादव, ओमप्रकाश सोनी, अशोक गुप्ता, किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सतीष मिश्रा, मोहन साहू, खुर्रम शहजादा, प्रहलाद यादव, चंदू राठौर, लल्ला रैदास, रंजीत सिंह, मनोज सिंह,अयाज खान, ऋतुराज सिंह, विक्रम सिंह, राघव अग्रवाल, मोनू, मोहित सिंह, शास्वत सिंघई, हर्ष सिंह परिहार, संतोष सिंह ददरौडी, नानकराम राजपूत, श्याम किशोर तिवारी, आयुष सिंह गहरवार, राहुल सिंह, लालजी दुबे, मोबीन खान, वरूण नामदेव, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, अफजल खान, आईटी सेल अध्यक्ष विवेक रावत, दीपचंद बैगा, कृष्णदेव बर्मन, अंबुज सिंह, सुमित मिश्रा, रोहित पाल, विजय यादव, आशू यादव, मोहन यादव, सत्यम गुप्ता, सुनील कोरी, मधुवन, मनीष झारिया, रोहित गौतम, कपिल, कौशल चौधरी, लक्ष्मी गुप्ता, इंद्रकुमार महार, मो. शब्बीर, पोषण रावत, सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *