युवा कांग्रेस ने किया बिजली दफ्तर का घेराव

क्षेत्र मे व्याप्त बिजली की समस्या तथा ट्रांसफार्मर न बदले जाने का विरोध
उमरिया। क्षेत्र मे बिजली की भीषण समस्या तथा ट्रांसफार्मर न बदले जाने के विरोध मे कल युवा कांग्रेस द्वारा स्थानीय बिजली दफ्तर का घेराव कर किसानो के सांथ धरना-प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर पार्टी के पदाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि जिले मे की जा रही अघोषित कटौती, लो वोल्टेज तथा महीनो से जले सैकड़ों ट्रंासफार्मर नहीं बदले जाने से किसानो के खेतों मे खड़ी फसल सूख कर बर्बाद हो रही है। इस संबंध मे कई किसान सैकड़ों बार जिला प्रशासन और विद्युत विभाग के समक्ष गुहार लगा चुके हैं परंतु उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। इस लापरवाही के चलते अन्नदाता तबाही की कगार पर पहुंच गया है। उन्होने विद्युत विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता आज सांकेतिक प्रदर्शन कर यह मांग करते हैं कि किसानो और नागरिकों को पर्याप्त बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाय, सांथ ही तत्काल जले हुए ट्रांसफार्मर बदले जांय। अन्यथा इसके खिलाफ बड़ा तथा उग्र आंदोलन किया जायेगा। इससे पूर्व कांग्रेसजनो ने स्टेशन चौराहे पर रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रैली निकाली। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक गोंटिया, देवेंद्र सिंह, विजय झारिया, अमन गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, सत्यम गुप्ता, ऋ षभ सिंह, आशाराम कुशवाहा, राजेन्द्र विश्वकर्मा, लखन झारिया, बैजनाथ झारिया, पवन झारिया, नीलेश दाहिया, गोरेलाल राय आदि दर्जनो गावों के किसान तथा सैकड़ो की संख्या मे युवा कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *