युवाओं की टोली ने आरंभ की अनोखी पहल

पढ़ाई छोड़ चुके बच्चों को फिर से स्कूल भेजने किया प्रेरित
बांधवभूमि उमरिया।
स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा व जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी के मार्गदर्शन पर गांव-गांव घर-घर जाकर बच्चों को शिक्षा से जोडऩे के लिए अनोखी पहल आरंभ की गई है। जिसमें जिले की सक्रिय युवा टीम उमरिया के द्वारा लगातार 20 दिनों से विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर शिक्षा से नाता तोड़ चुके विभिन्न विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से संपर्क कर उन्हें विद्यार्थियों को शिक्षा से जोडऩे का प्रयास किया जा रहा है। युवाओं का उद्देश्य कि जब तक युवा शिक्षित नहीं होगा तब तक वह जागृत नहीं होगा। टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने बताया कि बहुत से ऐसे बच्चे, जो स्कूल नहीं जा रहे हैं, जब उन बच्चों से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि वे लाकडाउन के बाद से ही स्कूल नहीं जा रहे हैं। कुछ बच्चे बकरियां चराने के लिए चले जाते हैं, कुछ खेतों में काम करने के लिए चले जाते हैं, और कुछ आसपास के ढाबों पर काम करने जा रहे हैं। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत हर बच्चे को शिक्षा प्राप्त हो, ऐसे बच्चों के माता-पिता से
संपर्क कर उन्हें अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए समझाइश दी गई। उन्हें बताया गया कि यदि स्कूल चलो अभियान को सफल करना है, तो हम सब मिलकर इन बच्चों को स्कूल भेजने का संकल्प लेना है। आज बच्चों का भविष्य हाथों में पुस्तक लेने का है, न कि काम करने का। युवाओं द्वारा यह संकल्प लिया गया कि हमारे द्वारा बच्चों को स्कूल तक भेजने शासन का पूरा सहयोग करेंगे, साथ ही कुछ बच्चे, जिन्हें शिक्षण सामग्री भी, जन सहयोग के माध्यम से प्रदान करेंगे। सभी लोगों से निवेदन किया कि शिक्षा रूपी इस महायज्ञ में बच्चों को स्कूल भेजकर सहयोग प्रदान करें। इस दौरान हिमांशु तिवारी, खुशी सेन, अमृता सिंह, शिखा बर्मन, राहुल सिंह, चंदा गुप्ता, राज तिवारी उपस्थित रहे।

महिलाओं के जीवन मे खुशहाली ला रही मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना
बांधवभूमि, उमरिया।
प्रदेश सरकार द्वारा प्रारंभ की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना महिलाओं के जीवन में खुशहाली लाने का काम कर रही है। महिलाओं के जीवन में दिनचर्या के उपयोग, इलाज, शिक्षा जैसे कार्यो में मुख्ययमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि काम कर रही है।
मुख्ययमंत्री लाड़ली बहना योजना से लाभान्वित पिंकी सिंह ग्राम पंचायत बहराई ने बताया कि प्रदेश के मुख्योमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा योजना के तहत खाते मे अंतरित की गई एक हजार रूपये की राशि बच्चे का इलाज करा लिया है। धन्य है प्रदेश के मुख्य मंत्री जी जिन्होने महिलाओं के जीवन को सशक्ति बनाने के लिए ऐसी योजना का शुभारंभ किया। हम इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद ज्ञापित करते है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *