युवती से छेडख़ानी पर मामला दर्ज
चंदिया/झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम कोयलारी मे युवती के सांथ छेडख़ानी करने पर पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी आकाश पिता सूरज प्रसाद सोनी निवासी भजिया थाना बड़वारा जिला कटनी ने युवती के घर मे घुसकर छेड़छाड़ कर रहा था। उसके मना करने के बाद भी बुरी नियत से हाथ पकडऩे लगा। जिस पर युवती ने शोर शराबा की तो वह वहां से भाग निकला। पीडि़ता ने अपने परिजनों के साथ थाने मे इसकी शिकायत की है। जिस पर पुलिस ने आरोपी आकाश के खिलाफ धारा 354, 452 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले को विवेचना मे लिया गया है।
युवक के सांथ की मारपीट
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम बचहा मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक पताली पिता स्व.हिरवा चौधरी निवासी बचहा के सांथ स्थानीय निवासी तिलकधारी पिता रामगोपाल जायसवाल द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।
सोने चांदी के जेवरात ले उड़े चोर
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। स्थानीय थाना अंतर्गत सेमरा निवासी कविता द्वुवेदी पति स्व. राजकुमार द्वुवेदी के सूने घर का ताला तोडकर अज्ञात चोरों ने सोने चांदी के जेवरात पार कर दिए। चोरी गए जेवरात की कुल कीमत 85 हजार रूपए है। बताया गया है कि अज्ञात चोर कल घर मे घुसे और सोने, चांदी के आभूषण पार कर दिया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 454, 380 ताहि के तहत अपराध दर्ज कर लिया।