युवती ने लगाई फांसी
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंर्तगत ग्राम रोहनिया मे कल एक युवती द्वारा फांसी लगा कर खुदकुशी करने का मामला प्रकाश मे आया है। मृतका का नाम सपना पिता बद्री प्रसाद दाहिया 17 निवासी रोहनिया बताया गया है। जानकारी के मुताबिक सपना कल दोपहर घर मे अकेली थी। इसी दौरान उसने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। कुछ समय बाद जब उसकी मां घर पहुंची और दरवाजा खटखटाया। काफी देर तक जब दरवाजा नहीं खुला तो वह पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया। अंदर जाने पर पाया कि सपना का शव फंदे पर लटका हुआ है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पीएम के लिये भिजवाया। युवती के आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। मामले की जांच जारी है।
महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
नौरोजाबाद/अनिल शर्मा। स्थानीय थाना अंतर्गत मुण्डीखोली मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने तान आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस श्रीमती मुन्नू बाई पति गिरजा प्रसाद पनिका 52 साल मुण्डीखोली के सांथ सूरज, सुभाष एवं निखिल हरिजन द्वारा मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने तानों आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।