बिरसंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम रौगढ मे एक युवक के सांथ मारपीट पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस भुरसू पिता जोरशाह बैगा 35 निवासी ग्राम ददरा टोला रौगढ के सांथ संतोष बैगा व उसकी पत्नी दोनो निवासी ग्राम रौगढं द्वारा मिल कर मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।
युवक से मारपीट पर अपराध दर्ज
Advertisements
Advertisements