युवक पर कई लोगों ने मिलकर किया हमला
मानपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम समरकोईनी निवासी एक 29 वर्षीय आदिवासी युवक पर कई लोगों ने मिलकर हमला कर दिया। इस घटना मे युवक को काफ ी चोट आई है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि अजेश पिता लालमन चौधरी 29 अपने घर मे काम कर रहा था। इसी दौरान शीतेष तिवारी, संजीव तिवारी, ,मुकेश तिवारी, दासू बैगा, मूलचन्द्र सिहं गोंड एवं नन्दलाल सिहं गोंड सभी निवासी समरकोईनी वहां पहुंच गये और गाली-गलौज करते हुये लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले मे अजेश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506, 452, 352, भदवि एवं 3(1)द 3(1)ध 3(1)पी 3(2)एससीएसटी एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया है।
महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत मझोखर मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस उमाबाई पति तीरथ पटेल 42 निवासी मझोखर के सांथ रामवन पटेल एवं रुकमणि पटेलं द्वारा मिल कर मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 323, 324, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।