युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

मानपुर। स्थानीय थाना अंर्तगत ग्राम छपडौर मे एक युवक द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। मृतक का नाम राकेश पिता बनवारी केवट 21 निवासी ग्राम छपडौर बताया गया है। पुलिस ने बताया है कि राकेश ने कल सूने घर मे फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पीएम आदि कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौप दी। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ की है।

रास्ते मे रोककर किया युवक पर हमला
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम पडख़ुरी मे एक युवक का रास्ता रोककर कुछ लोगों द्वारा हमला किये जाने की जानकारी सामने आई है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिपाल पिता लच्छू साकेत निवासी डोगरी टोला पडख़ुरी किसी काम से कही जा रहा था जैसे ही वह बस स्टैण्ड रामलीला मंच ग्राम पडख़ुरी के पास पहुंचा ही था तभी दिनेश पिता गुलाब कोल, पुल्लू कोल दोनो निवासी पडख़ुरी वहां पहुंच गये और गाली-गलौज करते हुये लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर लिया है।

ज्वलनशील पदार्थ का परिवहन करते तीन धराये
बांधवभूमि,हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना अंर्तगत ग्राम जीएम कॉम्पलेक्स मे अवैध रूप से ज्वलनशील पदार्थ का परिवहन करते हुये तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी दिनेश कुमार पिता कमला प्रसाद गुप्ता निवासी बसंतपुर दफाई अमलाई, अंकित उर्फ निक्की पिता सत्यदेव गुप्ता निवासी सोडा फैक्ट्री बरगवाँ थाना चचाई जिला अनूपपुर एवं भारत पिता चुलबुल महरा निवासी सोडा फैक्ट्री बरगवाँ थाना चचाई जिला अनूपपुर द्वारा अवैध रूप से उक्त ज्वलनशील पदार्थ जला ऑयल100 लीटर का परिवहन किया जा रहा था। इसकी सूचना पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को धर दबोचा। इस मामले मे नौरोजाबाद पुलिस ने आरोपियों विरूद्ध धारा 285 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *