मानपुर/ रामाभिलाष त्रिपाठी। स्थानीय थाना अंर्तगत ग्राम नरवार मे कल एक युवक द्वारा कुएं पर लटक कर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बृजेश पिता जगत देव सिंह 22 निवासी नरवार कल दोपहर 12:30 बजे अपने कुएं मे रस्सी का फंदा बना कर लटक गया। कुछ देर बाद परिजनों की नजर उसके शव पर पड़ी तब उन्होने तब उन्होनें इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस मामले मे मर्ग कायम कर लिया है और जांच कर रही है। फिलहाल युवक की आत्महत्या का कोई कारण प्रकाश मे नहीं आया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
किराना दुकान मे चोरों ने किया हाथ साफ
उमरिया। जिले के मानपुर थाना अंतर्गत स्थानीय बजारपुरा स्थित किराना दुकान मे अज्ञात चोरों द्वारा दिवाल मे सेघ लगाकर कर किराना सामान एवं नगदी पार करने का मामला प्रकाश मे आया है। जानकारी अनुसार राजेश कुमार पिता तीरथ प्रसाद गुप्ता 48 निवासी लंकाटोला की मानपुर स्थित किराना की दुकान मे कल रात्रि दिवाल मे सेघ कर अज्ञात चोर किराना सामान एवं हजारों रुपये नगद चुरा ले गए। पीडि़त दुकानदार द्वारा कल मानपुर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध मामला पंजीबद्व किया है।